
साहिबगंज: पहाड़ के सीने से निकल रहा 'खूनी लाल पानी'! लाल रंग देखकर लोग पूजा-अर्चना में जुट गए
साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मंडरो अंचल अंतर्गत बेलभद्री पहाड़ की तलहटी से निकलने वाले लाल रंग के पानी को लोग खून समझकर पूजा करने लगे हैं. लोगों का मानना है कि यहां भगवान शिव का शिवलिंग है। इसके कारण यहां से लाल रक्तस्राव हो रहा है। लोग स्थल के चारों ओर डंडे गाड़कर, रस्सी से घेरकर और स्थल पर झंडा लगाकर प्रसाद चढ़ा रहे हैं। भगवान शिव के जय घोष, माता पार्वती के जय घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आ रहा है। इसके बाद जेसीबी के जरिए उस जगह को मिट्टी से ढक दिया गया
सुबह होते ही आस्था पर भारी लोगों ने दोबारा मिट्टी खोदकर उस स्थल पर अगरबत्ती जलाई और पूजा-अर्चना शुरू कर दी। सामवेल पहाड़िया, सोमर पहाड़िया, रघुवीर पहाड़िया, सलीता देवी, सोनी देवी ने बताया कि यहां शिव मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. महिलाओं ने यह भी कहा कि इतने दिनों से खून जैसा लाल पानी नहीं आया है. आज क्यों जा रहा है? ये भगवान का चमत्कार है. होपनमय मुर्मू कहते हैं कि रात में मुझे सपना आया कि यहां भगवान शिव और माता पार्वती का मंदिर बनाया जाए.
इस मामले में भूगर्भशास्त्री डॉ. रंजीत सिंह ने शनिवार को साहिबगंज डीसी राम निवास यादव को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. साथ ही जगह की घेराबंदी कर सुरक्षित रखने का आग्रह किया. रंजीत कुमार सिंह ने आगे बताया कि, वहां लैटेराइट बॉक्साइट सामग्री का भंडार जलाशय और कारीगर के दबाव के कारण सतह पर बह रहा है. साथ ही मोरंग के संपर्क में आने पर पानी लाल हो जाता है, इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।