ऐप पर पढ़ें

धान की खेत में गिरे फाइटर जेट के दो फ्यूल टैंक, ऐसा लगा जैसे आसमान से मिसाइल गिरी, ग्रामीण देख...

विस्फोट के डर से शुरुआत में किसी ने भी खेत में जाने की कोशिश नहीं की
WhatsApp Group Join Now
खेत में गिरे फाइटर जेट के दो फ्यूल टैंक

धान की खेत में गिरे फाइटर जेट के दो फ्यूल टैंक, ऐसा लगा जैसे आसमान से मिसाइल गिरी, ग्रामीण देख...

संतकबीरनगर जिले के झिनखाल बंजरिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक लड़ाकू विमान के दो ईंधन टैंक आसमान से धान के खेत में गिर गए. सदर एसडीएम शैलेश दुबे ने बताया कि इसकी जानकारी एयरफोर्स के अधिकारियों को दे दी गयी है. तो शाम करीब पांच बजे केतन जीके के नेतृत्व में 12 लोगों की टीम मौके पर पहुंची और फ्यूल टैंक अपने साथ ले गई।

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के झिनखाल बंजरिया में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एक लड़ाकू विमान के दो ईंधन टैंक आसमान से धान के खेत में गिर गए. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आसमान में दो मिसाइलनुमा यंत्र पड़े हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की ओर से तुरंत इसकी जानकारी वायुसेना के अधिकारियों को दी गई.

जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के डर से शुरुआत में किसी ने भी खेत में जाने की कोशिश नहीं की. इसके बाद वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों ईंधन टैंकरों को अपने साथ ले गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन इस दौरान ग्रामीणों में भय का माहौल बना रहा.

फाइटर जेट के फ्यूल टैंक

फाइटर प्लेन के दो फ्यूल टैंक आसमान से खेतों में गिरे

इस पूरे मामले पर सदर एसडीएम शैलेश दुबे ने बताया कि वायुसेना के विमान से ईंधन टैंक खेत में गिरा हुआ मिला है. जिसकी सूचना तुरंत एयरपोर्ट को दी गई. इसके बाद इसे गोरखपुर स्थित एयरफोर्स के अधिकारियों को सौंप दिया गया, शाम करीब 5 बजे केतन जीके के नेतृत्व में 12 लोगों की टीम मौके पर पहुंची और फ्यूल टैंक उठाकर अपने साथ ले गई. यहां हालात सामान्य हैं और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया था.
फ्यूल टैंक को ले जाते वायुसेना की टीम

वायुसेना की टीम मौके पर पहुंची और दोनों टैंकरों को कब्जे में ले लिया।

बता दें, यह पहली बार नहीं है कि आसमान से फाइटर प्लेन से ऐसे टैंक गिरे हों, इससे पहले 22 मई 2023 को पश्चिम बंगाल के कलाईकुंड के जंगलों में मिग-29 जेट विमान का फ्यूल टैंक गिर गया था.


Disclaimer:- क्राफ्ट समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर क्राफ्ट समाचार की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। -

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment