
जूनागढ़ समाचार: मूसलाधार बारिश से जूनागढ़ में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया है. शहर के कडियावाड इलाके में एक इमारत ढह गई. इसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गई.
गुजरात : गुजरात के जूनागढ़ में जलप्रलय के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और बचाव कार्य में जुटी हुई है. अधिकारियों ने बताया है कि शहर में सोमवार दोपहर एक दो मंजिला जर्जर इमारत ढह गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है.
गौरतलब है कि शहर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कुछ दिनों बाद कडियावाड इलाके में एक इमारत ढह गई थी. जल्द ही पुलिस, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। इस दौरान चार शव मिले, जिनकी पहचान की जा रही है. एक अधिकारी ने बताया कि मलबा इतना ज्यादा था कि उसे हटाने के लिए बुलडोजर की मदद लेनी पड़ी.
बारिश रुकने से स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है
गौरतलब है कि जूनागढ़, अहमदाबाद समेत गुजरात के कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हालांकि, अहमदाबाद-जूनागढ़ में बारिश रुकने से हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. लोगों को जलजमाव से भी मुक्ति मिल गयी है. लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.पानी के बहाव में घर के बाहर खड़ी गाड़ियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं. इसके अलावा लोगों को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रा करने से पहले एयरलाइंस से संपर्क करने की भी सलाह दी गई. एयरपोर्ट पर भी भारी जलभराव हो गया.
यात्रियों को पार्किंग से बचने की सलाह दी गई
इतना ही नहीं लोगों को पार्किंग को लेकर भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसे लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट से यात्रियों से अपील की गई थी कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क कर फ्लाइट की जांच कर लें. साथ ही यात्रियों को पार्किंग से बचने की भी सलाह दी गई.