ऐप पर पढ़ें

मंदिर की दानपेटी में 100 करोड़ का मिला चेक, जब वे बैंक पहुंचे तो बैंककर्मी व मंदिर प्रशासन खाता देख रह गए हैरान

एक भक्त ने मंदिर की दान पेटी में 100 करोड़ रुपये का चेक डाल...
WhatsApp Group Join Now
मंदिर की दानपेटी में 100 करोड़ का मिला चेक, जब वे बैंक पहुंचे तो बैंककर्मी व मंदिर प्रशासन खाता देख रह गए हैरान

मंदिर की दानपेटी में 100 करोड़ का मिला चेक, जब वे बैंक पहुंचे तो बैंककर्मी व मंदिर प्रशासन खाता देख रह गए हैरान

विशाखापत्तनम: एक भक्त ने मंदिर की दान पेटी में 100 करोड़ रुपये का चेक डाल दिया. जब मंदिर प्रबंधन ने चेक कैश कराने के लिए बैंक से संपर्क किया तो वे हैरान रह गए क्योंकि जिस खाते का चेक था, उस खाते में सिर्फ 17 रुपये ही बैलेंस थे. अब इस चेक की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग चेक डालने वाले शख्स के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी वारी देवस्थानम मंदिर से जुड़ा है।

मंदिर में मौजूद दान पेटी में चढ़ावे को देखा जा रहा था. इसी बीच मंदिर प्रबंधन को नोटों के बीच एक चेक मिला. चेक में 100 करोड़ रुपये की रकम लिखी हुई थी. यह देख मंदिर प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद मंदिर प्रबंधन के लोग चेक भुनाने के लिए बैंक पहुंचे और चेक भुनाने के लिए दे दिया. कोटक महिंद्रा बैंक का यह चेक जब बैंकर्स ने स्वीकार किया तो चेक जिस खाते से लिंक था, बैंक में चेक का सत्यापन किया गया और उसके बाद जो हुआ उससे बैंकर्स और मंदिर प्रबंधन हैरान रह गए. क्योंकि चेक तो 100 करोड़ रुपये का था, लेकिन उससे जुड़े खाते में सिर्फ 17 रुपये ही मौजूद थे.

100 करोड़ रुपये के चेक की तस्वीरें भी सामने आई हैं. हालांकि, इस संबंध में कोई पुलिस शिकायत करने की बात सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि किसी ने मजाक-मजाक में इतनी बड़ी रकम का चेक लिखकर मंदिर की दान पेटी में डाल दिया। पूरा मामला सामने आने के बाद अब मंदिर के अधिकारी 100 करोड़ रुपये का चेक जमा करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए बैंक की मदद लेने जा रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि यदि व्यक्ति का इरादा अधिकारियों को धोखा देने का था, तो उसके खिलाफ चेक बाउंस का मामला शुरू करने के लिए बैंक से संपर्क किया जा सकता है। बता दें कि शख्स की इस हरकत पर लोगों ने सोशल मीडिया पर कई दिलचस्प कमेंट्स किए. जहां कुछ लोगों ने कहा कि शख्स की इस हरकत से भगवान नाराज हो गए होंगे, वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उसने अपनी प्रार्थनाओं का जवाब देने के लिए भगवान को एडवांस दिया होगा. बता दें कि विशाखापत्तनम में सिंहाचलम पहाड़ी पर स्थित श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment