
कोडरमा (डोमचांच): डोमचांच पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के बसवरिया के पास अवैध ढिबरा लदे एक शक्तिमान और एक कमांडर जीप को जब्त किया है. इस मामले में थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बसवरिया रोड से एक शक्तिमान और एक कमांडर जीप में अवैध रूप से ढिबरा लादकर डोमचांच की ओर आ रहे हैं. जिसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया और टीम ने बसवरिया के पास उक्त वाहन को रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक पहले ही गाड़ी खड़ी कर जंगल का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग निकला.
पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा. वहीं, थाना पुलिस ने शक्तिमान वाहन के फरार मालिक सुभाष मेहता पिता अवध किशोर मेहता ग्राम मसनोडीह डोमचांच, फरार साथी सुरेंद्र मेहता पिता इंद्रदेव नारायण मेहता उर्फ इंदर मेहता, फरार नीलेश मेहता पिता कार्तिक मेहता दोनों ग्राम नावाडीह डोमचांच, फरार दीपू मेहता पिता सियाराम मेहता ग्राम बेहराडीह डोमचांच, जब्त कमांडर जीप के फरार मालिक चंदन मेहता ग्राम तेतरियाडीह डोमचांच, फरार शक्तिमान वाहन के चालक और फरार कमांडर जीप के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.