ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह - गावां : कर्मचारी आवास तैयार, हैंडओवर का इंतजार, कर्मचारी आरामदायक एवं सुरक्षित आवास में रहेंगे

गावां प्रखंड मुख्यालय में 4.5 करोड़ की लागत से आवासीय कर्मचारी भवन
WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह: कर्मचारी आवास तैयार, हैंडओवर का इंतजार
कर्मचारी कार्यालय परिसर में ही आरामदायक एवं सुरक्षित आवास में रहेंगे

गावां (गिरिडीह) : गावां प्रखंड मुख्यालय में 4.5 करोड़ की लागत से आवासीय कर्मचारी भवन बनकर तैयार हो गया है. हैंडओवर के तुरंत बाद इसका उद्घाटन होने की संभावना है। अब यहां के कर्मचारियों को रहने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसका शिलान्यास पिछले वर्ष स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने किया था. इस भवन का निर्माण विशेष प्रमंडल द्वारा कराया गया है.

कर्मचारी आवास आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है

इसमें तीन अलग-अलग दो मंजिल के फ्लैट हैं। इन घरों में रसोई, पानी, शौचालय आदि की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां बीडीओ, सीओ समेत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मचारियों के रहने के लिए अलग-अलग कमरे बनाये गये हैं. भवन के बाहर पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं बिल्डिंग के चारों ओर पेड़-पौधे लगाए गए हैं. इधर, सुरक्षा की दृष्टि से प्रखंड मुख्यालय के फ्रंट कैंपस की चहारदीवारी भी पहले से ऊंची बनायी गयी है, ताकि कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

कर्मचारियों के लिए सौगात है भवन : विधायक प्रतिनिधि

विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित आवासीय कर्मचारी भवन यहां के सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी सौगात है. अब तक अपना भवन नहीं होने के कारण कर्मचारियों को इधर-उधर मुंहमांगा किराया देकर रहना पड़ता था। लेकिन अब विभाग का अपना भवन हो जाने से कर्मचारियों को सहूलियत होगी. कहा कि विधायक बाबूलाल मरांडी के अथक प्रयास के बाद इस भवन का निर्माण हुआ है, जो कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी सौगात है.

हैंडओवर के बाद होगा उद्घाटन, शिफ्ट होंगे सभी कर्मी : बीडीओ

बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि भवन हैंडओवर होते ही इसका उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन के बाद सभी कर्मी आवासीय कर्मचारी भवन में शिफ्ट हो जायेंगे. संभावना है कि एक से दो सप्ताह के अंदर भवन का उद्घाटन कर दिया जायेगा. भवन पूरी तरह बनकर तैयार है। बिजली कनेक्शन आदि ठीक कराया जा रहा है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment