कोडरमा (मरकच्चो) : प्रखंड अंतर्गत पंचायत नावाडीह स्थित पंचायत सचिवालय के सभागार में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी प्रखंड इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय यादव व संचालन महासचिव पवन सिंह व सुनील यादव ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा और डोमचांच में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गयी. डोमचांच में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को बुलाने की अपील की गयी.
वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डोमचांच में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को शत प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया. मौके पर रमेश सिंह, रवि मोदी, वेदु साव, जिला मंत्री अनुप जोशी, राजकुमार यादव, दिनेश राणा, परमेश्वर सिंह, मोहन यादव, सदानंद कुशवाहा, नागेश्वर यादव, जनार्दन यादव, जमुना यादव, चंदेश्वर कुशवाहा, रामेश्वर यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे