ऐप पर पढ़ें

दुमका में स्कॉर्पियो पे सवार कुछ युवकों ने दिनदहाड़े लूटपाट की, दो को ग्रामीणों ने पकड़ा

जिले के सरैयाहाट थाना के समीप सरैयाहाट मुख्य चौक पर दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग....
WhatsApp Group Join Now

दुमका में स्कॉर्पियो पे सवार कुछ युवकों ने दिनदहाड़े लूटपाट की, दो को ग्रामीणों ने पकड़ा

दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना के समीप सरैयाहाट मुख्य चौक पर दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग रहे पांच युवकों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाकी तीन भागने में सफल रहे.

स्कॉर्पियो पर सवार पांच युवक कोठिया के रौशन शर्मा से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग रहे थे. बैग में एक लाख 65 हजार रुपये थे. घटना के दौरान रौशन ने साहस दिखाते हुए स्कॉर्पियो की खिड़की से चाबी निकाल ली.

चौक पर मौजूद लोगों ने गाड़ी के पिछले दरवाजे से भाग रहे दो युवकों को पकड़ लिया. गाड़ी में सवार तीन युवकों ने चाबी ले ली और रोशन को 80 हजार रुपये लौटा दिए और भाग गए।

जल्द ही पूरी जानकारी सामने आ जाएगी

गिरफ्तार युवक राहुल साह और सुनील कुमार भागलपुर के मिर्जानहाट के रहने वाले हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस तीन युवकों की तलाश में भागलपुर में छापेमारी कर रही है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह (एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह) ने आरोपियों से पूछताछ की. सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment