ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल पंप से 10 लाख लूट मामले में कर्मी ही निकला साजिशकर्ता, थाने में दर्ज करायी थी झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने भेजा जेल

30 मई को रोह थाना क्षेत्र स्थित देवा किसान पेट्रोल पंप से...
WhatsApp Group Join Now
पेट्रोल पंप से 10 लाख लूट मामले में कर्मी ही निकला साजिशकर्ता, थाने में दर्ज करायी थी झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने भेजा जेल

बिहार (नवादा) : 30 मई को रोह थाना क्षेत्र स्थित देवा किसान पेट्रोल पंप से 10 लाख रुपये लूट मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने साजिशकर्ता मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नगर थाना परिसर में डीएसपी उपेन्द्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि लूट की साजिश पेट्रोल पंप के कर्मियों ने रची थी. पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की कोई घटना नहीं हुई है। पांडेय गंगौट गांव निवासी मनोज कुमार (पेट्रोल पंप कर्मी) के पिता चंद्र भूषण ने स्थानीय थाने में 10 लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

लूट की योजना का मास्टरमाइंड पेट्रोल पंप कर्मी मनोज कुमार ने पैसे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने के लिए इस लूट की साजिश रची थी और थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी थी. मनोज पेट्रोल पंप मालिक महेंद्र सिंह का चचेरा भाई भी बताया जा रहा है जो 20 साल से अधिक समय से महेंद्र सिंह के साथ रह रहा था. 30 मई को कर्मचारी ने थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी. जिसमें कहा गया था कि कादिरगंज थाना क्षेत्र के पचंबा मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment