
पटना : पटना से लापता निकिता (19) का पता चल गया है. वह अपने प्रेमी से 1300 किलोमीटर दूर पंजाब के संगरूर में मिली है. लड़की 25 दिन पहले 31 जुलाई को पटना सिटी के मेहंदीगंज इलाके से कॉलेज के लिए निकली थी. फिर लापता हो गई. कुछ देर बाद उसने मां के मोबाइल पर कॉल कर कहा- मां, मेरा अपहरण हो गया है। मैं एक अँधेरे कमरे में बंद हूँ
1 अगस्त को परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. शुक्रवार को सिटी एसपी ईस्ट संदीप सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया. लड़की के पंजाब में होने का पता चला। जो अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती है। इसके लिए उसने यह साजिश रची थी.
लड़की का नाम निकिता कुमारी है. वह पटना सिटी के मेहंदी गंज थाने के मंसाराम अखाड़ा इलाके में रहती थी. वह बीए पार्ट वन की छात्रा है.

31 जुलाई, कॉलेज के लिए निकली, लापता
निकिता सुबह करीब 10 बजे पश्चिम दरवाजा स्थित ओरिएंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए निकली थी। तभी से लापता थी. निकिता ने अपने मोबाइल से आखिरी कॉल मां सुधा कुमारी को की थी. निकिता की बड़ी बहन स्मिता ने बताया कि दोपहर 2 बजे उनके पास फोन आया। वह कह रही थी-दीदी बचाओ, मां बचाओ. उसने बताया कि मेरे साथ 5 लड़कियां और हैं. हमें बंद कमरे में रखा गया है. उन्होंने बताया कि वहां के लोग किडनी बेचने की भी बात कर रहे हैं.
1 अगस्त, परिजन थाने पहुंचे, अपहरण का मामला दर्ज कराया गया
परिजनों ने इस संबंध में मेहंदी गंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी निकिता सोमवार को पश्चिम दरवाजा स्थित ओरिएंटल कॉलेज में बीए पार्ट वन में एडमिशन के लिए गयी थी. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. मां ने बताया कि निकिता ने सबसे पहले सोमवार (31 जुलाई) सुबह 11:38 बजे फोन किया था। इसके बाद दोपहर 1:10 बजे दोबारा बात हुई. फिर शाम 4:38 बजे फोन पर बात हुई. इसके बाद निकिता का फोन बंद हो गया।इसके बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी. सिटी एसपी ईस्ट संदीप सिंह ने बताया कि टेक्निकल और सर्विलांस के आधार पर पुलिस को लड़की की लोकेशन पंजाब के संगरूर में मिली. जहां पहुंचने पर लड़की की मुलाकात उसके प्रेमी से हुई. जिसके बाद अपहरण की कहानी झूठी निकली. निकिता के प्रेम प्रसंग का पता चल गया.
इंस्टाग्राम पर दोस्ती 1300 किमी दूर मुलाकात तक पहुंची
सिटी एसपी ईस्ट संदीप सिंह ने बताया- पंजाब के संगरूर जिले में रहने वाले युवक निकिता और गुरु प्रताप के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा तो प्यार हो गया. 31 जुलाई को लड़की यह कहकर घर से पंजाब के संगरूर के लिए निकली कि वह कॉलेज जा रही है। खुद के अपहरण का ड्रामा रचा और एक ऑडियो वायरल कर भ्रम फैलाया।
लिव इन में रहने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है
संदीप सिंह ने बताया- पुलिस को निकिता और गुरु प्रताप द्वारा हरियाणा कोर्ट में दी गई याचिका की कॉपी भी मिल गई है, जिसमें दोनों ने सहमति से एक-दूसरे के साथ लिव इन में रहने का जिक्र किया है. इसके आधार पर पुष्टि हो गई कि अपहरण का नाटक उसने ही रचा था। अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. युवती फिलहाल युवक के साथ पंजाब में है।