ऐप पर पढ़ें

चतरा : शिवकुमार तुरी हत्याकांड - पुलिस ने शिवकुमार तुरी हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कुन्दा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर....
WhatsApp Group Join Now

चतरा : शिवकुमार तुरी हत्याकांड - पुलिस ने शिवकुमार तुरी हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चतरा: शिवकुमार तुरी हत्याकांड में कुन्दा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि कुन्दा थाना क्षेत्र के करिलगड़वा निवासी शिवकुमार तुरी का शव कुन्दा पुलिस ने 28 जुलाई को गांव के पास जंगल परसाटॉड से संदिग्ध स्थिति में बरामद किया था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी. इसी मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोढास गांव निवासी 26 वर्षीय कारू गंझू उर्फ अनिल गंझू, पिता कोला गंझू और गारो गाँव 22 वर्षीय जानकी कुमार, पिता सुदामा गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मृतक के पास से छीने गये 195000 (एक लाख पंचानवे हजार), मृतक का सैमसंग स्मार्टफोन फोन और हत्या में प्रयुक्त कारू गंझू की सफेद अपाचे मोटरसाइकिल (JH01V8765) बरामद कर ली गयी है. छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, कुन्दा थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मोतीराम देवगन, पुरूषोत्तम लागुरी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment