ऐप पर पढ़ें

चतरा : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ इटिगा वाहन समेत दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध शराब
WhatsApp Group Join Now

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ इटिगा वाहन समेत दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

चतरा : चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दिनांक 11.08.2023 को सुबह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एक इटिगा वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रांची से चतरा होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है. चतरा की ओर से आ रही इतिगा गाड़ी संख्या बीआर-06एजी- 4580 को थाना प्रभारी बशिष्ठनगर द्वारा अपने थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के पदाधिकारियों के सहयोग से घंघरी मोड पर विधिवत जांच करने पर उसमें दो व्यक्ति 1. जितेन्द्र पटेल उम्र-26 वर्ष, पिता-अरूण राय ग्राम-साई, थाना कांटी जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) 2. राजेश कुमार पाण्डेय पिता स्व० राजकुमार पाण्डेय ग्राम साई थाना कांटी, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) के पास वाहन की डिक्की और सीट के नीचे तलाशी ली गई, कुल 360 बोतल रॉयल स्टैग बरामद अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. इस संबंध में बशिष्ठनगर थाना कांड संख्या-58/2023 दिनांक-11.08.2023 धारा-414/272/273/34 भा.द.वि. एवं 47 (ए) विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000/- रूपये बतायी गयी है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, पु०अ०नि० रूपेश कुमार यादव, सैट-149 के सशस्त्र बल शामिल थे


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment