ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह के बगोदर में जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, घरों को किया क्षतिग्रस्त

गिरिडीह के बगोदर वन क्षेत्र अंतर्गत अटका कसियाटांड़ में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह के बगोदर में जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, घरों को किया क्षतिग्रस्त

गिरिडीह: गिरिडीह के बगोदर वन क्षेत्र अंतर्गत अटका कसियाटांड़ में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. एक पोल्ट्री फार्म को निशाना बनाया गया है. साथ ही कई एकड़ में लगी धान व मक्के की फसल को रौंद दिया. बताया जाता है कि हाथियों की संख्या दो दर्जन से अधिक थी. झुंड अटका की ओर कसियाटांड़ गांव में घुस गया और हाथियों ने सबसे पहले छोटी मंडल के घर को निशाना बनाया. इस दौरान छोटी मंडल परिवार के साथ घर में सो रही थी. आवाज सुनकर नींद खुल गई और सभी लोग जान बचाकर घर से भाग निकले। हाथी खिड़की-दरवाजे तोड़ कर घर में घुस गये और घर में रखे बिस्तर, गोदरेज व अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखा अनाज भी चट कर गये. फसलों को भी रौंद दिया। इसके बाद एस्बेस्टस के मंगर महतो का घर ध्वस्त कर गया. प्रीतम महतो का पोल्ट्री फार्म क्षतिग्रस्त हो गया. बैजनाथ मिस्त्री की चहारदीवारी तोड़ दी गयी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम रात में ही गांव पहुंची और पटाखे फोड़कर हाथियों के झुंड को खदेड़ा. वन विभाग ने हाथियों के उत्पात से हुई क्षति का आकलन किया. इस तरह की घटना से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. फिलहाल हाथी अडवारा बिहारो जंगल में जमे हुए हैं.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment