देवघर : एम्स के चतुर्थ वार्षिकोत्सव के कार्ड में देवघर विधायक का नाम नहीं होने के वजह से कार्यकर्ताओं मैं आक्रोश।देवघर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर एम्स के अध्यक्ष डॉक्टर एन.के. अरोड़ा द्वारा निर्गत एक निमंत्रण पत्र जिसमें एम्स के चतुर्थ वार्षिकोत्सव हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। इस पत्र में देवघर के सम्मानित विधायक नारायण दास जी का नाम ना होना एम्स प्रबंधन की साजिश और हमारे विधायक सहित भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं का अपमान प्रतीत होता है । चूंकि हमारे विधायक नारायण दास जी देवघर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी हैं । देवघर एम्स, भारतीय जनता पार्टी की सरकार और एक-एक कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है । हमारे जिला अध्यक्ष सह विधयक को निमंत्रण नहीं होने के कारण से आज भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता एम्स प्रबंधन के विरोध में स्थानीय टावर चौक , देवघर पर दिन के 12:00 बजे से विरोध प्रदर्शन करते हुए एम्स प्रबंधन के अध्यक्ष डॉक्टर एन.के. अरोड़ा का पुतला दहन किया हैं । देवघर टावर चौक पर आयोजित इस पुतला दहन सह एम्स प्रबंधन के विरोध के कार्यक्रम का नेतृत्व देवघर नगर भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनपुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष विभूति झा, देवीपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, देवघर ग्रामीण के अध्यक्ष निरंजन देव,जगन्नाथ यादव, नवल किशोर पांडे, दिलीप दास,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, कमल यादव,संजय गुप्ता, दीपक राव,उप प्रमुख पप्पू यादव, सुखदेव यादव, सुनील कुमार यादव,गौरीकांत पंडित, त्रिलोचन दास,इरशाद हुसैन, शांतनू सिकदर, चंद्रशेखर भंडारी, रिशु सिंह, सूरज चांद, मनोज भार्गव, राजू केसरी,बुधन सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील यादव ,बबलू सिंह, बालेश्वर रवानी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने आक्रोश को व्यक्त करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे देवघर नगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने कहा कि देवघर एम्स को चालू करने के लिए हम सबों ने अथक प्रयास किया है । हम सभी ने इसके लिए पूजा पाठ, प्रार्थना ,पत्र लेखन ,हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था और जब भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने इस दिशा में सार्थक पहल कर एम्स को चालू करने की घोषणा की, तो एम्स चालू होने पर प्रत्येक मंडलों में प्रत्येक बूथों पर, चौक चौराहों पर नगर के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बताकर खुशी का इजहार किया था ।परंतु एम्स प्रबंध एक गहरी साजिश के तहत जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं को अपमानित करते हुए जिला अध्यक्ष सह लोकप्रिय विधायक नारायण दास जी का नाम बार-बार निमंत्रण पद से काट देती है । यह काफी दुखद और निंदनीय कृत्य है । एम्स को जिस उद्देश्य से चालू किया गया था । आज एम्स प्रबंधन उस उद्देश्य को छोड़कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए देवघर के लोगों की भावना के साथ पूरे संथाल परगना और अगल-बगल के राज्यों के गरीब जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। जहां एम्स प्रबंधन एक महीने में अन्य खर्चो को छोड़कर मात्रा वेतन के नाम पर 5 करोड़ रूपया खर्च करते हुए औसतन एक दिन में मात्र दो सर्जरी करती हैं। यह एम्स मरीज के इलाज में विशेष सुविधा नहीं दे पा रही है । एम्स प्रबंधन राज्य से बाहर के आए हुए लोगों से अपना कार्य चला रही है यहां की जितनी भी भरती हुई है अथवा जितने भी टेंडर का निष्पादन हुआ है वह सभी झारखंड राज्य से बाहर के लोग हैं । एम्स प्रबंधन निश्चित रूप से अपने उद्देश्य से भटक कर यहां के अध्यक्ष एन.के. अरोड़ा जैसे स्वार्थी तत्वों के साथ अपना निजी हित साधने में लगी हुई है। एम्स प्रबंधन को मरीजों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिले में काउंटर बनाना चाहिए । वहां से मरीज के सुगम यातायात की व्यवस्था हेतु बस इत्यादि का संचालन करना चाहिए । ऐसे कार्यों को छोड़कर एम्स मरीजों की हित को दरकिनार करते हुए उत्सव नीति को अपनाते हुए आए दिन कुछ ना कुछ आयोजन करती रहती है जिससे एम्स प्रबंधन को आर्थिक लाभों और समाचार पत्रों में प्रमुख स्थान मिले । देश के मंत्रियों, उच्च पदों पर बैठे पदाधिकारी के साथ सेमिनार के रूप में अन्य प्रकार का आयोजन करके जनता के पैसों का दुरुपयोग प्रबंधन के द्वारा आए दिन किया जाता है । आज चार साल पूरे हो जाने के बाद भी एम्स सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी है और न हीं जनता को इसके बारे में कभी कोई जानकारी दी जाती है कि एम्स कब तक पूर्ण रूप से देवघर जिले में कार्य करने लगेगी।
इस कार्यक्रम से देवघर विधानसभा की जनता जनार्दन का अपमान करने वाले भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला के कार्यकर्ताओं के सम्मान को साजिश के तहत चोट पहुंचाने वाले एन.के. अरोड़ा के पुतला दहन कार्यक्रम में जिस प्रकार से जनता जनार्दन का सहयोग मिला इससे प्रतीत होता है कि एम्स देवघर से जनता जनार्दन पूरी तरह नाराज है । आशा है इस संबंध में केंद्र सरकार आवश्यक कार्यवाही करते हुए संपूर्ण रूपेण जांच करते हुए ऐसे राजनीतिक प्रेमी अध्यक्ष, सचिव जैसे पदाधिकारीयो से देवघर एम्स को मुक्ति करवाकर यहां आने वाले मरीज का समुचित उपचार किस प्रकार हो इस दिशा में कार्य करवाने हेतु निर्देशित करेगी ।