चतरा : चतरा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के आभूषण के साथ राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस आभूषण को खरीदने वाले दुकानदार जीतेंद्र कुमार सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिये हैं. यह जानकारी सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र के महुआ चौक निवासी मो. सब्बीर के घर चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद पीड़िता ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने राहुल कुमार को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से एक सोने जैसा दिखने वाला नेकलेश, 2 पीस सोने जैसा दिखने वाला झुमका और चोरी के पैसे से खरीदी गई एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. अभियान में एसडीपीओ अविनाश कुमार के अलावा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शिव प्रसाद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नईम अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक निर्मल कुमार सिंह व सदर थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे.