गुमला : मासिक प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने पत्रकारों से ली जिले भर की समस्याओं की जानकारी
गुमला : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मासिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में जिले भर के विभिन्न विभागों के उपलब्धियों पर आंकड़ेवर परिचर्चा तो हुई इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी पत्रकारों से जिले भर की मुख्य समस्याओं के बारे में जाना।
इस दिशा में जिले के सभी वरीय पत्रकारों ने भी एक एक कर जिले के महत्वपूर्ण समस्याओं से उपायुक्त को अवगत करवाया। मौके पर पत्रकारों ने "राइट टू एजुकेशन" के तहत प्राइवेट विद्यालयों में 25 प्रतिशत रिजर्व सीट में स्कॉलरशिप व आर्थिक रूप से असमर्थ विद्यार्थियों के एडमिशन न लेने की समस्या को साझा किया, उन्होंने सभी विद्यालयों की सूची की भी मांग की जहां यह रूल लागू है। उपायुक्त ने इस पर कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राइवेट विद्यालयों की सूची जारी की गई है जहां उक्त नियम लागू है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट विद्यालयों द्वारा यदि शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन नहीं करते हुए पाया गया तो विद्यालयों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
जिले भर के पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त ने कहा कि यह समस्या काफी पुरानी समस्या है जिसके लिए पीएचडी विभाग की ओर से गंभीरता पूर्वक कार्य किया जा रहा है उन्होंने जल्द ही इसके समाधान करने हेतु आश्वासन दिया। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड स्तरों पर योजनाओं के संचालन व्यवस्था को मॉनिटर करने खास कर पीडीएस डीलर व गोडाउन के निरीक्षण हेतु जिले के वरीय पदाधिनारियों को विभिन्न प्रखंडों से टैग किया गया है। अधिकारियों द्वारा नियमित जांच किए जा रहे हैं।
इस दौरान पत्रकारों ने जिले के कई ज्वलंत मुद्दों के विषय में उपायुक्त से सवाल किया जिसमें अनियमित राशन वितरण, पानी ,बिजली ,सड़क , राशन कार्ड, आदि से जुड़े मुद्दे शामिल थे। उक्त सभी मुद्दों पर उपायुक्त ने सहज रूप से जानकारी दी। जिन बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है उसके विषय में भी बताया ,एवं जिन मुद्दों से वे अनाभिग्य थे उसे अपने संज्ञान में लेते हुए उसपर भी कार्रवाई जल्द ही करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने पत्रकारों द्वारा उठाए गए अन्य कई बिंदुओं पर परिचर्चा की।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ललन कुमार , जिले के सभी वरीय मीडिया कर्मी मौजूद एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एलिना दास ,प्रधान लिपिक स्वाति तिर्की , फोटोग्राफर दिवाकर साहू भी मौजूद रहें ।