ऐप पर पढ़ें

लातेहार : लातेहार हाईवा ऑनर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर कोयला परिवहन कार्य को कराया ठप

लातेहार जिला हाईवा ऑनर एशोसिएशन ने बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत...
WhatsApp Group Join Now
लातेहार : लातेहार हाईवा ऑनर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर कोयला परिवहन कार्य को कराया ठप
बालूमाथ (लातेहार) : लातेहार जिला हाईवा ऑनर एशोसिएशन ने बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर डीवीसी कंपनी के कोयला परिवहन कार्य को बालूमाथ प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय के पास तुबेद कोल माइंस से कोयला परिवहन में लगे हाईवा वाहन को रोक कर चक्का जाम कर दिया,जिससे परिवहन कार्य पूरी तरह से बाधित हो गई। जाम की सूचना मिलने पर लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने दूरभाष पर जामकर्ताओं से बात कर वार्ता के लिए पांच सदस्य टीम को लातेहार अनुमंडल कार्यालय आने को कहा।वहीं दूसरी ओर लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी जाम स्थल पहुंचकर जाम कर्ताओं से उनकी समस्या जानी और अपनी ओर से कंपनी से बात कर समस्या का समाधान निकालने की बात कही।

बताते चले कि लातेहार हाईवा ऑनर एसोसिएशन द्वारा तुबेद कोल माइंस के ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से पूर्व में अपनी पांच सूत्री मांग रखी थी,जिसमें परिवहन कार्य में स्थानीय वाहनों को प्राथमिकता दी जाए,बाहरी वाहनों से तुबेद कोलवरी को मुक्त किया जाए, उचित भाड़ा दिया जाए एवं हर वर्ष 20% महंगाई को देखते हुए भाड़ा में बढ़ोतरी की जाए, भाड़ा समय से भुगतान किया जाए, तबेद कोलयरी से कुशमाही साइडिंग तक पड़ने वाले आबादी क्षेत्र में पानी छिड़काव एवं स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जाए शामिल है। प्रबंधक द्वारा मांगों पर विचार नहीं करने से बाध्य होकर संगठन द्वारा बुधवार को सैकड़ों हाईवा ऑनर की उपस्थिति में चक्का जाम किया गया था। समाचार लिखे जाने तक जाम करता जाम स्थल पर डटे हुए थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment