ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : रक्तदान शिविर में कई अधिकारियों व आमजनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग गिरिडीह के तत्वाधान में समाहरणालय परिसर...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : रक्तदान शिविर में कई अधिकारियों व आमजनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
गिरिडीह : जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग गिरिडीह के तत्वाधान में समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 42 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अमितेश पांडेय, शैवाल शांडिल्य, विजय कुमार वर्मा, सूरज कुमार, नितेश कुमार, अस्जेद समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों व आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इस संबंध में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment