
रांची: राजधानी रांची में माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड की सुपारी लेने वाले कुख्यात अपराधी बब्लू पासवान को रांची पुलिस ने उड़ीसा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने उड़ीसा से बबलू पासवान को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा उसे रांची लाया गया है. अपराधी बब्लू पासवान से पूछताछ की जा रही है. मामले में कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
बता दें कि सुभाष मुंडा का छाेटू खलखाे से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सुभाष मुंडा दलादिली माैजा स्थित 119 डिसमिल जमीन पर अपना दावा पेश कर रहे थे. इसके पहले भी 90 डिसमिल प्लॉट पर सुभाष ने अड़ंगा डाला था, जिसके बाद छाेटू को औने-पौने दाम पर जमीन बेचनी पड़ी थी. परेशान होकर छाेटू ने उसकी हत्या की योजना बनायी. छाेटू ने सुभाष मुंडा के बिजनेस पार्टनर विनाेद कुमार से दोस्ती बढ़ाई और उसे विवादित जमीन में आधा हिस्सा देने की पेशकश की. जिसके बाद विनाेद अपने साथी सुभाष की हर गतिविधि की जानकारी छाेटू को देने लगा। इसके बाद छाेटू ने कुख्यात अपराधी बब्लू पासवान से संपर्क किया. सुभाष की हत्या की बात बबलू से 15 लाख नकद और 10 डिसमिल जमीन देने के वादे पर तय हुई थी. उन्हें एडवांस के तौर पर 4 लाख नकद और 6 डिसमिल जमीन दी गई थी. जिसके बाद 26 जुलाई को बब्लू ने दो शूटरों को भेजकर दलादली चौक पर सुभाष मुंडा की हत्या कर दी.