ऐप पर पढ़ें

तिसरी : सरकार की पहल पर डीलरों को अनाज मुहैया कराया जाता है ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे, वही कार्डधारियों का अनाज में डाका

तिसरी में गरीबों के निवाले पर डाका, कार्डधारियों को मिल रहा है कम राशन...
WhatsApp Group Join Now
तिसरी : सरकार की पहल पर डीलरों को अनाज मुहैया कराया जाता है ताकि कोई भी गरीब परिवार
तिसरी : सरकार की पहल पर डीलरों को अनाज मुहैया कराया जाता है ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे, वही कार्डधारियों का अनाज में डाका
तिसरी में गरीबों के निवाले पर डाका, कार्डधारियों को मिल रहा है कम राशन

तिसरी (गिरिडीह) : जहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पहल डीलर को अनाज मुहैया कराती है ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखे नही रहे और वही गरीबों का अनाज में डाका डाला जा रहा है ऐसा ही मामला गिरीडीह जिले के तिसरी प्रखंड के धावाटांड़ में देखने को मिला है।

बताया जाता है की धावाटांड़ के ग्रामीणों को अगस्त माह का अनाज प्रति यूनिट पांच किलो के जगह पर मात्र तीन किलो ही दिया गया और सितंबर महीने गुजरने वाले है और सितंबर माह का अनाज अभी तक नहीं मिला है ।

वही ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग किसान है इस बार हमलोग को खेती भी नही हुआ हैं और डीलर द्वारा अनाज को काट लिया जा रहा है। और अपने गांव से डीलर तक जानें के लिए लगभग 6 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है इसमें भी हमलोग को परेशानी होती है। वही गुलाब रविदास ने कहा मुझे तीन महीनों से राशन नही मिला है जब डीलर बड़की बेसरा के पास जाते है तो कहा जाता है की राशन खत्म हो गया है किसी और डीलर के पास जाकर ले लीजिए और जब किसी और डीलर से राशन मांगते हैं तो कहते हैं मेरा दूकान का राशन कार्ड नही है इसलिए यहां से नही मिलेगा आखिर गरीब किसान करे तो क्या करें वही कलावती देवी ने कहा मेरा राशन कार्ड में 13 लोगों का नाम है और मात्र बड़की बेसरा द्वारा तीस किलो ही अनाज दिया जबकि 13 लोगों का नाम रहने पर 65 kg अनाज मिलना चाहिए इधर बलियारी में भी अन्नतोदय कार्ड वालो को 35 kg के जगह पर मात्र 20 kg अनाज दिया गया जब इस मामले को लेकर बलियारी डीलर समूह से बात किया गया तो उन्होंने कहा जितना तिसरी प्रखंड में बांटा गया है उतना हम भी राशन वितरण किए हैं इस मामले को लेकर आजसू नेता नारायण यादव ने कहा आजसू कार्यकर्ता द्वारा तिसरी ब्लॉक मुख्यालय के गेट के पास में पांच दिन तक धरना प्रदर्शन किया गया इसके बावजूद भी किसी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ।

आजसू नेता नारायण यादव ने बताया एमओ द्वारा कहा गया था कि डीलर के द्वारा अनाज पुरा दिया जायेगा तब धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया था लेकिन अभी भी कुछ कुछ गांवो मे अनाज कटौती किया गया है इसे साफ पता चलता है कि गोदाम ठीकेदार और एजीएम की मिलीभग्त से गरीबों को अनाज कम दिया जा रहा है इसलिए उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं और कहा सितंबर माह गुजरने वाले हैं और अभी तक अनाज सितंबर माह का वितरण नही किया गया है यदि दो दिन के अंदर धावाटांड़ में गरीबों को अनाज नही मिलता है तो आजसू कार्यकर्ताओ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इधर इस मामले को लेकर एमओ पवन कुमार ने कहा कल से धावाटांड़ के लोगों को राशन वितरण किया जाएगा और लिखित शिकायत मिलने पर जाचोपरांत करवाई किया जाएगा ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment