देवघर : उपायुक्त की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक
देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रखण्डवार समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखण्डवार तरीके से जिला अन्तर्गत चल रहे बिरसा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब अम्बेडकर आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित प्रखण्डों प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित करते हुए कहा कि शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए किस्त की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित करें। आगे उपायुक्त ने प्रखण्डवार तरीके से लंबित आवासों को पूर्ण करने के उदेश्य से चलो करें आवास पूरा अभियान के माध्यम से आवास निर्माण में आ रही कठिनाईयों व समस्याओं का निराकरण करते हुए क्षेत्र भ्रमण कर अधिक से अधिक लाभुकों को प्रेरित करते हुए अधिकाधिक आवास को पूर्ण कराये, ताकि शत प्रतिशत चिन्ह्ति लाभुकों के आवास निर्माण कार्य को पूर्ण किया जा सके। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत प्रखण्डों में चल रहे कार्यों के अलावा पूर्ण हो चुके कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। ऐसे में चयनित प्रखण्डों में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यों को पूर्ण करें और इसके साथ शौचालय व चैंजिंग रूम के कार्यों को भी तय समय में पूर्ण करें। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना 2023-24 फेज-1 एवं फेज-2, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन, आधार सिडिंग, नए आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत रोजगार देने की स्थिति की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए प्रखण्ड व पंचायत स्तर के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के तहत 100 दिन तक कार्य करने वाले श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से एबीआई आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का निर्देश संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने अपने-अपने क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से कार्य करते हुए संचालित सभी पुरानी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व प्रखण्डोें के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया।
समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने प्रखंडस्तरीय संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि एवं कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ हीं बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के माध्यम से सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, बीपीओ को मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। वहीं बैठक के दौरान मनरेगा से संबंधित एवं प्रखंडस्तरीय संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य में लापरवाही न बरतने की बात कही। इसके अलावे उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर सभी योजनाओं का निरीक्षण कर इन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया। बैठक के दौरान जिले में चल रहे योजनाओं के प्रगति रिर्पाेट की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरुप बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले प्रखण्डों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। वहीं लक्ष्य के अनुसार कार्य प्रदर्शन नहीं करने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए ससमय लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने प्रखण्ड व पंचायत स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए जमीनी स्तर पर कार्यों की निगरानी करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचन्द, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुण्डा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री दयानन्द दूबे, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी प्रखण्डों के बीपीओ व प्रखण्ड समन्वयक आदि उपस्थित थे।