ऐप पर पढ़ें

लातेहार : सड़क हुआ कीचड़ में तब्दील,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को आने जाने में हो रहा काफी दिकत

प्रखण्ड अंर्तगत ग्राम कोटाम के टोला में ग्रामीण सड़क किचड़ में तब्दील...
WhatsApp Group Join Now
लातेहार : सड़क हुआ कीचड़ में तब्दील,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को आने जाने में हो रहा काफी दिकत
गारू (लातेहार) : प्रखण्ड अंर्तगत ग्राम कोटाम के टोला में ग्रामीण सड़क किचड़ में तब्दील हो गई है।जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है,जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।भारी बारिश होने से सड़क में किचड़ और खांच हो गया है।

बताते चलें कि किसी बीमार व्यक्ति या गर्भवती अवस्था के महिला को अस्पताल ले जाने लिए पीड़ित व्यक्ति के घर तक एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है,जिसके कारण लोग मरीज को खाट की डोला या कंधे की सहारे सड़क तक लाना पड़ता है। सड़क निर्माण होने से लोगों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगा।इधर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष तौकीर मियां उर्फ मंटू ने कहा है कि इस सड़क का निर्माण अति आवश्यक है। लोगों को किचड़ और खंडहर सड़क में चल कर आवागमन करना पड़ता है। किसी व्यक्ति को बीमार होने पर खटिया की डोली बना कर सड़क तक ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिले के अधिकारी एवं सरकार से सड़क निर्माण की मांग की है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment