ऐप पर पढ़ें

झुमरी तिलैया : द आर वी एस के बच्चों ने बी एम एस हॉस्पिटल का किया शैक्षणिक भ्रमण

WhatsApp Group Join Now
झुमरी तिलैया : द आर वी एस के बच्चों ने बी एम एस हॉस्पिटल का किया शैक्षणिक भ्रमण झुमरी तिलैया : द रामेश्वर वैली स्कूल के कक्षा एक के बच्चों ने शनिवार को भागीरथी मातृ सदन हॉस्पिटल का शैक्षणिक भ्रमण किया।इस दौरान डॉ श्रद्धा एवम डॉ प्रशांत ने बच्चों को हॉस्पिटल की जानकारी देते हुए पेशेंट वार्ड, ऑपरेशन थिएटर एवम फार्मेसी दिखाया और सभी के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल में लोगो का इलाज होता है, डॉ श्रद्धा ने बच्चो को आला दिखाया, ब्लड प्रेशर नापने के मशीन दिखाई, हॉस्पिटल का फायर फाइटिंग सिस्टम भी दिखाया।बच्चों ने अपने ऑब्जर्वेशन से अपने कॉपी में हॉस्पिटल में उपलब्ध चीजों को लिखा। डॉक्टर प्रशांत ने बच्चों को नवजात शिशुओं को भी दिखाया और ये भी बताया की हर हॉस्पिटल में एक प्रार्थना करने की जगह होती है जहा लोग अपनो के स्वस्थ होने की भगवान से दुआ मांगते है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने सभी बच्चों को चॉकलेट दिया। बच्चे इस शैक्षनिक भ्रमण मे काफ़ी उत्साहित दिखे।डॉ प्रशांत उपाध्याय ने विद्यालय की प्राचार्या रश्मि मैडम के इस तरह के शैक्षणीक भ्रमण की सोच को लेकर काफी तारीफ की और अपने बचपन के दिनो को याद किया।विद्यालय प्रबंधन एवम बच्चों ने डॉ. श्रद्धा एवम डॉक्टर प्रशांत के प्रति आभार जताया एवम इस अनोखे अनुभव के लिए धन्यवाद दिया।शैक्षनिक भ्रमण मे स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार बरनवाल,प्राचार्या रश्मि प्रवीण बरनवाल, शिक्षिका श्रुति, दिव्या, के अलावा कक्षा एक के छात्र बच्चो में वीर, सौरया , अदिति, कृष्णा, अमन, राजनंदनी आदी मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment