कोडरमा (सतगावां) : प्रखंड में ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ-निगरानी पदाधिकारी) को बंधक बना लिया. कम राशन वितरण की शिकायत मिलने पर वह डीलर की राशन दुकान पर जांच करने पहुंचे. तभी एमओ साहब को देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने एमओ साहब को बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया उत्तम सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर एमओ साहब को बंधक स्थिति से मुक्त कराया. मुखिया ने भी डीलर को फटकार लगाते हुए पूरा राशन देने को कहा. मौके पर सतीश कुमार, पंकज सिंह, पिकू सिंह, प्रभाकर सिंह, सदानंद सिंह, कारू सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.