पलामू : कृषि भवन रामगढ़ परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
छतरपुर (पलामू) : जिले के छतरपुर प्रखंड के रामगढ़ स्थित कृषि भवन परिसर में विश्व योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा एवं जिला के निदेश के आलोक में भारत स्वाभिमान संगठन स्वच्छता अभियान के तहत 1 एवं 2 अक्टूबर को अपने योग स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. एवं उसी के अनलॉक में हम लोग प्रतिदिन कृषि फार्म रामगढ़ में सुबह 5:00 से 6:30 बजे तक योग प्राणायाम व्यायाम आसन पतंजलि परिवार की और से कराया जाता है योगा के बाद सभी लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया मौके पर योग साधक महेश यादव ने कहा की योगाभ्यास में उपस्थित लोगों को इस दिन को पालन करने का महत्व को बताया गया और अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहने के लिए कहा गया .मौके पर किसान प्रभारी रमेश यादव,योग शिक्षक सुदर्शन शर्मा,योग साधक महेश यादव,भोला यादव, सुदर्शन यादव, विनोद यादव, कमलेश यादव, हरियर यादव, महेंद्र यादव, लालमोहन प्रजापति, अवधेश यादव, एवं अन्य लोग मौजूद थे.