धनबाद : इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है झारखंड के धनबाद जिले से, जहां निरसा ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में बड़ा हादसा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में सोमवार सुबह अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि, स्थानीय लोग 10-12 लोगों के दबे होने की आशंका जता रहे हैं.
बताया जा रहा है कि धनबाद के ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग के पास तालाब बन जाने से यह हादसा हुआ. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय प्रतिनिधियों और लोगों ने इस घटना के लिए आईसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले महीने भी अवैध खनन के दौरान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई थी.