कोडरमा : जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित उरवां के गौरी पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक एक ही बाइक से हजारीबाग जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक एक कार से टकरा गई. वह घायल अवस्था में सड़क पर गिर पड़े। तेज गति से जा रहे हाइवा की चपेट में आ गये दोनों युवक. घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
दोनों युवक जोहित कुमार (23), पिता घनश्याम राम और मिस्टर आलम (23 वर्ष), पिता इम्तियाज आलम इंजीनियर थे।
जेई की परीक्षा देने जा रहे थे हजारीबाग
जानकारी के अनुसार दोनों युवक जेई की परीक्षा देने बाइक से हजारीबाग जा रहे थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गये. गौरी नदी पुल के पास सामने से आ रही कार से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस टक्कर से दोनों सड़क पर गिर गये. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलने के बाद गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया और चालक से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है. इधर, घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.