पलामू: पलामू पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र से टीपीसी नक्सली महेश्वर राम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भंवरदह का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महेश्वर राम इलाके में अपनी टीम को मजबूत करने में लगा हुआ है. वह किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की भी योजना बना रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पलामू की हरिहरगंज पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने महेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया.