देवघर : कुष्ठ कल्याण समिति द्वारा सदर अस्पताल देवघर टीम के माध्यम से विशेष जाँच शिविर का आयोजन
देवघर : श्री महेंद्र राय, सचिव, कुष्ठ कल्याण समिति, देवघर के द्वारा काली रेखा कुष्ठ कॉलोनी में निवास कर रहे लोगो का ब्लड ग्रुप टेस्ट कराने हेतु विशेष जाँच शिविर लगाने के आग्रह पर सिविल सर्जन, देवघर डॉo रंजन सिन्हा के निदेशानुसार जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, देवघर डॉo मनोज कुमार गुप्ता के उपस्थिति में सदर अस्पताल देवघर के टीम के द्वारा दिनांक 05/10/2023 को विशेष जाँच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के प्रथम दिन काली रेखा कुष्ठ कॉलोनी में निवास कर रहे 45 व्यक्तियों का ब्लड ग्रुप टेस्ट कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया तथा बचे हुए लोगो के जाँच के लिए पुन: दिनांक 06/10/2023 एवं 07/10/2023 को जाँच शिविर लगाया जाएगा। उक्त शिविर में डॉo मनोज कुमार, गुप्ता, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, देवघर ; श्री अनिल कुमार गुप्ता (एलo टीo) ; श्री विश्वेश्वर राम (अचिकित्सा सहायक) ; श्री महेंद्र राय ; श्री गोविन्द कुमार झा; मोo इजाहिद एवं अन्य उपस्थित थे ।