ऐप पर पढ़ें

तिसरी : थाना प्रभारी ने किया छठ घाट का निरीक्षण

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप...
WhatsApp Group Join Now
तिसरी : थाना प्रभारी ने किया छठ घाट का निरीक्षण
तिसरी (गिरिडीह) : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने तिसरी चर्चित सीएमआई छठ घाटों का निरीक्षण किया तिसरी छठ घाट तालाब में सूर्य भगवान का मंदिर और शिव की प्रतिमा जो तालाब में तैरते हुए को भी देखा जिसका निरीक्षण कर दिए निर्देश। उन्होंने तिसरी सीएमआई तलाब के घाटों की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर छठ घाट का जायजा लिया। इस दौरान छठ घाट स्थल के साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों के सुविधाओं की जानकारी ली। बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाट में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने छठ पूजा समिति के सदस्यों से व्रतियों को जाने के लिए आतायत व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था करने, छठ घाट की सफाई करने, छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन ठीक कराने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने समिति के सदस्यों को तालाब में पानी अधिक देखते हुए गहराई वाले स्थान पर बैरिकेडिग करने का निर्देश दिया। साथ ही अर्घ्य अर्पित करते समय गहरे पानी में नहीं जाने व बच्चों को से दूर रखने की अपील अभिभावकों से की। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्नवाल, प्रकाश विश्वकर्मा , यशवानत कुमार, मनोज गुप्ता, बिक्की शर्मा आदि मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment