ऐप पर पढ़ें

पाकुड़ : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में किया गया विद्यालय पोशाक का वितरण

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में विद्यालय पोशाक का वितरण कार्यक्रम विद्यालय...
WhatsApp Group Join Now
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में किया गया विद्यालय पोशाक का वितरण
पाकुड़ : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में किया गया विद्यालय पोशाक का वितरण
पाकुड़ : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में विद्यालय पोशाक का वितरण कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष असिकुल शेख की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर नवी पंचायत के मुखिया मनोज किस्कू,वार्ड सदस्य मोताहार शेख,सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय एवं प्रधानाध्यापक केताबुल शेख,गुलाम अम्बिया, सादेकुल आलम,बहादुर मंडल सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अभिभावकगण मौजूद थे।सभी ने विद्यालय में वर्ग प्रथम व द्वितीय के बच्चों के बीच 213 से विद्यालय पोशाक बांटे। विद्यालय पोशाक पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।

पोशाक वितरण के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों को सरकार द्वारा विद्यालय को दिए जा रहे सारे सुविधा को छात्रों को उपलब्ध कराने तथा शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समिति कृतसंकल्पित है।बच्चों को भोजन,किताब से लेकर विद्यालय पोशाक उपलब्ध कराया जा रहा है।अध्यक्ष ने उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षित करने तथा उन्हें प्रतिदिन विद्यालय भेजने का आग्रह किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक केताबुल शेख ने किया।विद्यालय पोशाक वितरण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य बाना बीवी, आसनारा बीवी,सानूयारा बीवी, सामेरा बीवी,शकीला बीवी,समेरा व मासकुरा बीवी तथा विद्यालय के शिक्षक सेराजुल शेख सुफियान शेख सेनामुल शेख नसीमा खातून रियाजुद्दीन मोलवी नदु शेख मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment