पाकुड़ : उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान में किया गया विद्यालय पोशाक का वितरण
पोशाक वितरण के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों को सरकार द्वारा विद्यालय को दिए जा रहे सारे सुविधा को छात्रों को उपलब्ध कराने तथा शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समिति कृतसंकल्पित है।बच्चों को भोजन,किताब से लेकर विद्यालय पोशाक उपलब्ध कराया जा रहा है।अध्यक्ष ने उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षित करने तथा उन्हें प्रतिदिन विद्यालय भेजने का आग्रह किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक केताबुल शेख ने किया।विद्यालय पोशाक वितरण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य बाना बीवी, आसनारा बीवी,सानूयारा बीवी, सामेरा बीवी,शकीला बीवी,समेरा व मासकुरा बीवी तथा विद्यालय के शिक्षक सेराजुल शेख सुफियान शेख सेनामुल शेख नसीमा खातून रियाजुद्दीन मोलवी नदु शेख मौजूद थे।