ऐप पर पढ़ें

तिसरी : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन लोकाय में हुई संपन्न

तिसरी प्रखंड के अंतर्गत लोकाय नयनपुर स्कूल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का...
WhatsApp Group Join Now
तिसरी : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन लोकाय में हुई संपन्न
आपकी योजना आपकी सरकार अबुवा आवास के स्टॉल में भिड़ हुई बेकाबू वीडियो संग्राम मुर्मू ने संभाला मोर्चा
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के अंतर्गत लोकाय नयनपुर स्कूल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ संग्राम मुर्मू, प्रमुख राजकुमार यादव, उप प्रमुख बैजू मरांडी उपस्थिति थे। शिविर में मनरेगा, अंचल, खाद्य आपूर्ति, अबुआ आवास आदि कई विभाग का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। जिससे किसी भी तरह का समाधान हो सके। वीडियो संग्राम मुर्मू ने बताया शिविर का मुख्य उद्देश्य पंचायत के लोगो को सरकारी महत्वकांक्षी योजना का लाभ दिलाने और शिकायत का त्वरित निष्पादन करना सबसे पहली प्रथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि योजना का आवेदन ग्रामीणों ने जमा किया।

लोकाय नयनपुर में आपकी योजना आपके सरकार में किसी टेबल में काफी भीड़ तो तो किसी विभाग का टेबल ही नजर नहीं आया और वनकर्मी अपनी टेबल के पास बैठने के लिए परेशान थे ताकि ग्रामीणों को मदद कर सके वही एक माजरा देखने मिला की अबूवा आवास टेबल पर काफी भीड़ थी प्रशासन रहने के बावजूद वीडियो संग्राम मुर्मू में खुद को भिड़ संभाल रहे थे।

वार्ड सदस्य शिव शंकर शर्मा ने बताया पिछले साल में जो कैम्प में आवेदन लिया गया था आज तक उसका किलियर नही किया गया है और एक बुजुर्ग व्यक्ति चितामण तूरी जो चलने में असमर्थ है जिसका उम्र करीब 70 साल का है वोटर कार्ड और आधार कार्ड में जिसका उम्र 53 साल है और यह व्यक्ति बृद्धा पेंशन के लिए परेशान है जो हम वीडियो साहब से आग्रह करते है चिंतामन तुरी का पेंशन के लिए कोई बेकलपीक उपाय करे ताकि इस गरीब का कल्याण हो जाय।

मौके पर मुखिया अनिता मरांडी, उपप्रमुख बैजू मरांडी, बीस सूत्री मो मुनीब उद्दीन ,बीपीओ राजकुमार हेमब्रोम, बनकर्मी अशोक यादव, पंचायत सेवक राजन कुमार, कर्मन चौधरी , दुलार मरांडी ,अंचल निरिछक सुधाकर शर्मा, राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार, वार्ड सदस्य शिव शंकर शर्मा, कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment