कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि योजना का आवेदन ग्रामीणों ने जमा किया।
लोकाय नयनपुर में आपकी योजना आपके सरकार में किसी टेबल में काफी भीड़ तो तो किसी विभाग का टेबल ही नजर नहीं आया और वनकर्मी अपनी टेबल के पास बैठने के लिए परेशान थे ताकि ग्रामीणों को मदद कर सके वही एक माजरा देखने मिला की अबूवा आवास टेबल पर काफी भीड़ थी प्रशासन रहने के बावजूद वीडियो संग्राम मुर्मू में खुद को भिड़ संभाल रहे थे।
वार्ड सदस्य शिव शंकर शर्मा ने बताया पिछले साल में जो कैम्प में आवेदन लिया गया था आज तक उसका किलियर नही किया गया है और एक बुजुर्ग व्यक्ति चितामण तूरी जो चलने में असमर्थ है जिसका उम्र करीब 70 साल का है वोटर कार्ड और आधार कार्ड में जिसका उम्र 53 साल है और यह व्यक्ति बृद्धा पेंशन के लिए परेशान है जो हम वीडियो साहब से आग्रह करते है चिंतामन तुरी का पेंशन के लिए कोई बेकलपीक उपाय करे ताकि इस गरीब का कल्याण हो जाय।
मौके पर मुखिया अनिता मरांडी, उपप्रमुख बैजू मरांडी, बीस सूत्री मो मुनीब उद्दीन ,बीपीओ राजकुमार हेमब्रोम, बनकर्मी अशोक यादव, पंचायत सेवक राजन कुमार, कर्मन चौधरी , दुलार मरांडी ,अंचल निरिछक सुधाकर शर्मा, राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार, वार्ड सदस्य शिव शंकर शर्मा, कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे ।