|
रोते-बिलखते परिजन |
जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ थाना क्षेत्र के बघेयडीह में एक किशोरी काजल कुमारी (19 वर्ष) ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला। महेंद्र मंडल की इकलौती बेटी काजल BA सेमेस्टर वन की छात्रा थी. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मां शांति देवी ने बताया कि काजल रोजाना की तरह बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी. सुबह जब मैं उसके कमरे में झाड़ू लगाने गयी तो देखा कि वह पंखे से फांसी की फंदा से झूलता मिला. शनिवार को उसकी शादी होने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, इसी बीच बेटी की आत्महत्या से घर की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। नवडीहा ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडे ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, काजल की शादी करीब तीन माह पहले धनबाद जिले के टुंडी के सोने गांव निवासी विजय मंडल से तय हुई थी. गुरुवार को हल्दी (मेहंदी) की रस्म होने वाली थी। पिता महेंद्र मंडल अपनी इकलौती बेटी की शादी को लेकर काफी उत्साहित थे. भव्य पंडाल बनाने के साथ-साथ दान-दहेज के लिए बेड, गोदरेज अलमारी, एलईडी टीवी, बर्तन, आभूषण आदि की खरीदारी की गयी. रिश्तेदार भी आ गए थे। घर में सभी लोग शादी को लेकर बहुत उत्साहित थे जो की गम में बदल गया। इस दुख की घड़ी में परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर 19 वर्षीय किशोरी की आत्महत्या इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.