ऐप पर पढ़ें

दानापुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाये गये कैदी छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या, दो अपराधी गिरफ्तार

पटना: दानापुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां पेशी के लिए लाए गए...
WhatsApp Group Join Now
दानापुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाये गये कैदी छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या, दो अपराधी गिरफ्तार
BreakingNews... दानापुर कोर्ट की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, बेउर जेल से पेशी के लिए लाये गये छोटे सरकार नामक कैदी की दिनदहाड़े हत्या. दो हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस विभाग में हड़कंप
पटना : दानापुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां पेशी के लिए लाए गए कैदी की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कैदी का नाम छोटे सरकार है और उसे बेउर जेल से पेशी के लिए लाया गया था. बेखौफ अपराधियों ने तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हत्या, लूट और रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

कैदी की पहचान बिहटा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर छोटे सरकार को बेउर जेल से दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद बदमाशों ने अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी.

गोली की आवाज से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहोल बन गया था. इस दौरान पुलिस ने गोली चलाने वाले दो बदमाशों को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली का शिकार बने छोटे सरकार पर हत्या, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हिरासत में कैदी की हत्या पर इलाके के लोग कई सवाल खड़ा कर रहे हैं.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment