कैदी की पहचान बिहटा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर छोटे सरकार को बेउर जेल से दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद बदमाशों ने अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी.
गोली की आवाज से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहोल बन गया था. इस दौरान पुलिस ने गोली चलाने वाले दो बदमाशों को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है. कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली का शिकार बने छोटे सरकार पर हत्या, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हिरासत में कैदी की हत्या पर इलाके के लोग कई सवाल खड़ा कर रहे हैं.