देवघर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2024 सत्र के लिए नामांकन एम ए/एम एस सी,बी ए/बीकॉम/बी एस सी ऑनर्स एवं पास कोर्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आरंभ हो गया है जिसकी अंतिम तिथि 31/01/2024 तक है । इच्छुक छात्र /छात्रा इग्नू के आफिसियल वेवसाईट ignou.ac.in पर सर्च कर नामांकन कर सकता है। इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 87012 में एम ए :- संस्कृत, ज्योतिष, वेद, दर्शन शास्त्र, गांधी विचारधारा, ग्रामीण विकास, भूगोल, समाजशास्त्र, संस्कृत साहित्य में विज्ञान, मनोविज्ञान; एम कॉम ; स्नातक के कला एवं वाणिज्य के सभी विषयों में ऑनर्स/पास, डिप्लोमा पीजीडीआरडी, डीएनएच ई, डी ई सी ई , वैल्यू एजुकेशन, गांधी विचारधारा , सर्टिफिकेट कोर्स के सीडीएम, सीआईजी, एवं ओ एन आर इत्यादि प्रोग्राम में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। इस अध्ययन केंद्र में शिक्षार्थियों के लिए समय-समय पर परामर्श कक्षा एवं महत्वपूर्ण जानकारी विद्वान परामर्शदाताओं के द्वारा उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण विशेषता है।