ऐप पर पढ़ें

चतरा : घटना को अंजाम देने रांची से पिस्टल लेकर चतरा पहुंचा आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़ा, हथियार के साथ 4 गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों...
WhatsApp Group Join Now
चतरा : घटना को अंजाम देने रांची से पिस्टल लेकर चतरा पहुंचा आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़ा, हथियार के साथ 4 गिरफ्तार
चतरा : चतरा पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रांची से पिस्टल लेकर चतरा में चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी. सभी आरोपी पकड़े गए. गिरफ्तार आरोपियों में चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित डोन्डागडा निवासी कमलेश कुमार और तीन नाबालिग शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक गोली, दो बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.

सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चतरा एसपी राकेश रंजन ने अपराध पर नियंत्रण के लिए एंटी क्राइम चेकिंग के लिए जगह बदलने का आदेश दिया है. इसी क्रम में बीते सोमवार को पेलतौल इलाके के पास वाहन चेकिंग की गई. जहां दो बाइक पर सवार चार युवकों को रोका गया। जब इन युवकों की तलाशी ली गयी तो एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद हुआ. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि वे थाना क्षेत्र में चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. आरोपी कमलेश कुमार रांची में ठेला लगाता था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि देशी पिस्टल रांची से चतरा पहुंचा था. आरोपी के खिलाफ राजपुर थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी)ए/26/35 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 90/2023) दर्ज की गई. पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment