सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चतरा एसपी राकेश रंजन ने अपराध पर नियंत्रण के लिए एंटी क्राइम चेकिंग के लिए जगह बदलने का आदेश दिया है. इसी क्रम में बीते सोमवार को पेलतौल इलाके के पास वाहन चेकिंग की गई. जहां दो बाइक पर सवार चार युवकों को रोका गया। जब इन युवकों की तलाशी ली गयी तो एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद हुआ. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि वे थाना क्षेत्र में चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. आरोपी कमलेश कुमार रांची में ठेला लगाता था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि देशी पिस्टल रांची से चतरा पहुंचा था. आरोपी के खिलाफ राजपुर थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी)ए/26/35 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 90/2023) दर्ज की गई. पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है.