क्राफ्ट समाचार संवाददाता : बरही
अबूआ आवास के लिए उमड़ी भीड़, जीप उपाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि समेत प्रशासनिक पदाधिकारी हुए शामिल
हजारीबाग : बरही प्रखण्ड के रानीचुंवा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि जिप उपाध्यक्ष किसुन यादव, सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश यादव ने विधानसभा विधायक प्रतिनिधि छट्ठू गोप, बीडीओ सी.आर. इंदवार, सीओ रामनारायण खलखो, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी, मुखिया मूर्ति देवी संग संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। जिसकी अगुवाई स्थानीय मुखिया मूर्ति देवी ने किया। दरबार में सरकार की ओर से विभिन्न विभाग के दर्जनों स्टॉल लगाए गए। मौके पर जनप्रतिनिधियों ने साड़ी धोती और कंबल का वितरण किया गया। आम लोग इस कार्यक्रम में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर लाभ उठाए। इस कार्यक्रम में अबूआ आवास को लेकर खासी भीड़ देखी गई। शिविर में बीसीओ संजय यादव, बीएचओ मुकेश कुमार सिंह, बीटीएम राकेश कुमार, कमलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद वारिस अंसारी, अमित जायसवाल, पंचायत अध्यक्ष राजदेव यादव, मनोज मंडल, गाजो टुड्डू, राजाराम बेसरा, राम प्रसाद यादव, बासो मुर्मू, धनी मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, मुबारक अंसारी, सदिक अंसारी, सुलेमान अंसारी आदि सहित अन्य प्रखण्ड सह अंचल कर्मी मौजूद थे।