
रमजान की आखिरी जुमे में नमाजियों की उमड़ी भीड़
चौपारण में नमाजियों ने अदा की अलविदा की नमाज
चौपारण। चौपारण में रमजान महीने की आखरी जुमा (अलविदा जुमा) की नमाज प्रखंड के 26 पंचायत में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज के बाद देश में अमन व सुकून, शांति, एकता, अखंडता, सलामती, तरक्की व गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआएं मांगी गई। अलविदा जुमे की नमाज की बड़ी फजिलत है। आम दिनों में भी जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में नमाजी आते हैं। मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने वालों की तादाद काफी बढ़ जाती है। अजान से पहले ही मस्जिदें नमाजियों से भर गई थी। बुजुर्गो व युवाओं के चेहरे पर जहां खुदा का खौफ दिखा वहीं अलविदा हो रहे रमजान का गम भी। इस भीषण गर्मी में अच्छी तदाद में बच्चे भी रोजे रख रहे हैं। नमाज के बाद सलातो सलाम पढा गया।