बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे
बरकट्ठा। गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंघा शिव मंदिर के समीप एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। युवक की पहचान अनूप यादव 25 वर्ष पिता बैजनाथ यादव ग्राम बंडासिंघा निवासी के रूप में पहचान हुई। ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने शिव मंदिर परिसर में ही युवक अनूप को चार गोलियां मारी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी आसपास होते ही आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल ले जाया गया।
सूचना मिलने के बाद बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वही गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।