
शिवलिंग की आकस्मिक प्रकटता की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, ग्रामीणों का हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने मौके पर पहुंचकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह शिवलिंग स्वयंभू है और इसका प्रकट होना किसी चमत्कार से कम नहीं। ग्रामीणों ने मौके पर अस्थायी पूजा स्थल बना दिया है और लगातार श्रद्धालु यहां दर्शन व पूजन के लिए पहुंच रहे हैं।Related News
राम नगर में इन दिनों धार्मिक वातावरण बना हुआ है, वहीं स्थानीय प्रशासन की नजर भी इस स्थल पर है। क्षेत्रवासियों ने यहां मंदिर निर्माण की मांग भी उठाई है।