विष्णुगढ़ : प्रवासी मजदूर का पार्थिव शरीर पहुंचा स्वदेश, परिजनों व बीडीओ को सौंपा गया शव

कुवैत में कार्यरत प्रखंड के प्रवासी श्रमिक रामेश्वर महतो के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया पूरी हुई...
WhatsApp Group Join Now
विष्णुगढ़ : प्रवासी मजदूर का पार्थिव शरीर पहुंचा स्वदेश, परिजनों व बीडीओ को सौंपा गया शव क्राफ्ट समाचार संवाददाता : राजेश दुबे

विष्णुगढ़। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के अधीन संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष, रांची की तत्परता से कुवैत में कार्यरत प्रखंड के प्रवासी श्रमिक रामेश्वर महतो के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया पूरी हुई। प्रखंड अंतर्गत ग्राम बंदखारो निवासी मृतक प्रवासी श्रमिक रामेश्वर महतो विगत 12 वर्षों से आई एमको इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी कुवैत में कार्यरत थे। बीते 15 जून , 2025 को कुवैत में उनका आकस्मिक निधन हृदय एवं श्वसन गति रुकने के कारण हुआ था।

विष्णुगढ़ : प्रवासी मजदूर का पार्थिव शरीर पहुंचा स्वदेश, परिजनों व बीडीओ को सौंपा गया शव

मृतक की पत्नी प्रमिला देवी द्वारा 19 जून ,2025 को राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को प्रेषित शिकायती पत्र में शव की वतन वापसी समेत मुआवजे की मांग उनके द्वारा की गई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुवैत स्थित भारतीय दूतावास एवं प्रोटेक्टर एमिग्रांटस रांची को सूचित किया गया । परिजनों को न्यायोचित मुआवजा और पार्थिव शरीर के शीघ्र स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए समन्वयात्मक प्रयास आरंभ कर दिए गए। प्रारंभ में परिजनों के द्वारा अंतिम भुगतान प्राप्त हुए बिना पार्थिव शरीर को स्वीकारने से इंकार किया गया। जिससे प्रक्रिया में बिलंब हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक लगातार संवाद के बाद 27 जुलाई ,2025 को उपायुक्त हजारीबाग द्वारा परिजनों की सहमति प्राप्त की गई, तथा भारतीय दूतावास कुवैत को औपचारिक अनुरोध भेजा गया। इसके उपरांत 20 जुलाई 2025 को कंपनी के द्वारा आवश्यक प्रक्रिया आरंभ की गई । अंततः गुरुवार को यानी 31 , जुलाई ,2025 को पार्थिव शरीर भारत लाया गया। जिसे अपराह्न 3 बजकर 45 मिनट पर रांची हवाई अड्डे पर शव को मृतक के पुत्र किशोर महतो तथा विष्णुगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार को सौंप दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा पार्थिव शरीर को मृतक के पैतृक गांव ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई।

Post a Comment