
विष्णुगढ़। जंगली हाथियों का उत्पात प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ रहा है। दो दिनों से सात जंगली हाथियों के झुंड ने खूब तबाही मचाई है। घरों को तोड़ कर काफी नुकसान पहुंचाया है। पहले दिन यानी मंगलवार को गजराजों के झुंड ने प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत के इलाकों में कुछ घरों एवं अनाज तथा लगी हुई फसलों को भारी नुक़सान पहुंचाया है। इसके बाद हाथियों के झुंड ने गुरुवार को भेलवारा पंचायत अंतर्गत महुआटांड में भुनेश्वर गंझू ,नरेश गंझू, एवं प्रकाश गंझू के मिट्टी के कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया।
घर में रखे गए गेहूं, चावल एवं अन्य खाद्य सामग्रियों को चट कर गए। खेतों में लगे हुए फसलों को भी खूब नुकसान पहुंचाया। जंगलों से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बीते दो दिनों से जंगली हाथियों के झुंड आ जाने से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। प्रखंड क्षेत्र के वनपाल संजीत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों को वन्यजीवों से कोई परेशानी नहीं हो और न हीं उन्हें नुकसान पहुंचे इसके लिए हो इसके लिए हमारी टीम पूरी तरह से सजग है। हमारी टीम रतजग्गा कर मशाल जलाकर एवं पटाखे फोड़ कर हाथियों के झुंड को वापस उन्हें घने जंगलों में भेजने की कवायद में जुटे हुए हैं।
वहीं भेलवारा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि जंगली हाथियों के कारण गरीब परिवारों के समक्ष अनाज का संकट हो गया है , तीन परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए हैं। मुखिया प्रतिनिधि ने हाथियों के झुंड से हुए क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लेते हुए उन्होंने विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से आग्रह कर पीड़ित परिवारों के लिए खाद्यान्न एवं छत की व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है।