बरही। बरही अनुमंडल के बरसोत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार की देर शाम फूड पॉइजनिंग की गंभीर घटना सामने आई। विद्यालय में परोसे गए भोजन के बाद अचानक 16 से 17 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। सभी छात्राओं को आनन-फानन में बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। भोजन करने के कुछ ही देर बाद छात्राओं ने पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने जैसी शिकायतें शुरू कर दीं। विद्यालय प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और सभी छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुड्डू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर और बरसोत पंचायत के मुखिया मोतीलाल चौधरी अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने चिकित्सकों से छात्राओं की स्थिति की जानकारी ली और पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार खाने में ऐसा क्या था, जिससे छात्राएं बीमार पड़ गई। बरही अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम लगातार छात्राओं की निगरानी कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी छात्र खतरे से बाहर हैं, लेकिन भोजन में किस तरह की गड़बड़ी हुई, इसका पता जांच रिपोर्ट से ही चल पाएगा। इस घटना ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिक्षा विभाग और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिन छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया उनमें डोली कुमारी, दिव्या कुमारी, वर्षा कुमारी, शिवानी कुमारी, प्रियांशु कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रिया भारती, मनीषा कुमारी, सीमा कुमारी, रिया कुमारी, शिवरानी कुमारी, सुमन कुमारी, शिवानी कुमारी, सुमन कुमारी, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी एवं विद्या कुमारी शामिल है।इसे भी पढ़ें: विष्णुगढ़ : जिला परिषद प्रतिनिधि मंडल ने हजारीबाग उपायुक्त से की मुलाकात