ऐप पर पढ़ें

विष्णुगढ़ : मुखिया चेतलाल महतो के हाथों खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल जर्सी सेट और बूट का वितरण किया गया

जोबर पंचायत भवन में बुधवार को पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो के हाथों खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल जर्सी सेट और बूट का वितरण किया...
WhatsApp Group Join Now
मुखिया चेतलाल महतो के हाथों खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल जर्सी सेट और बूट का वितरण किया गया विष्णुगढ़। प्रखंड के जोबर पंचायत भवन में बुधवार को पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो के हाथों खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल जर्सी सेट और बूट का वितरण किया गया। यह सामग्री प्रखंड स्तर पर उपलब्ध कराई गई थी। वितरण कार्यक्रम में कुल 16 पुरुष खिलाड़ियों और 16 महिला खिलाड़ियों को जर्सी सेट और बूट प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुखिया चेतलाल महतो ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण साधन है। खेल से अनुशासन, आपसी सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे मेहनत और लगन के साथ खेल का अभ्यास करें और प्रखंड तथा जिला स्तर पर पंचायत का नाम रोशन करें। सरकार द्वारा प्रखंड स्तरीय उपलब्ध कराई गई फुटबॉल जर्सी सेट और बूट को सभी पंचायतों में खिलाड़ियों को प्रदान की जा रहीं हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत की ओर से खिलाड़ियों को आगे भी हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग : सिंदूर चौक में एस.एम. रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment