बरही (हजारीबाग)। बरही थाना क्षेत्र के धीबियाडीह स्थित रिलायंस जियो पेट्रोल पंप के सामने बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कंटेनर, ट्रक और ट्रेलर आपस में टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक खड़ा था। उसी दौरान बरही से धनबाद की ओर जा रहा कंटेनर और धनबाद से बरही की ओर आ रहा ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसे में शेरघाटी निवासी कंटेनर चालक प्रयाग चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। गनीमत रही कि इस भीषण दुर्घटना में बड़ी जनहानि नहीं हुई। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण चालक के नींद की झपकी लेना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही बरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया।
इसे भी पढ़ें: 12 दिन बाद स्थगित हुआ डीवीसी विस्थापितों का धरना, प्रशासन से हुई वार्ता में बनी सहमति