|
| फोटो : दनुआ घाटी में सड़क दुर्घटना |
चौपारण: चौपारण प्रखंड के दनुआ घाटी झारखण्ड बिहार की सीमा पर अवस्थित मौत के घाटी के नाम से प्रसिद्ध 24 घंटे दूसरी बड़ी घटना हुई हैं पिछले 24 घण्टे में दो वाहन सड़क दुर्घटना हुई हैं । जिसमें 15 दिसंबर को कोलकाता से कानपुर जा रहा ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस घटना में चालक खलील अहमद 45 वर्ष पिता कमरुद्दीन ग्राम कटरा शंकर नगर एवं उप चालक आनंद कुमार पिता राजेश कुमार मंगौरपुर कानपुर यूपी की मौत घटना स्थल पर हो गयी । वहीं शुक्रवार को बरही की ओर से बिहार जा रहा एक ट्रक घाटी में पुनः दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं घटना के बाद उप चालक दीपू कुमार 28 वर्ष पिता जवाहर सिंह ग्राम जगदीशपुर आरा बिहार घायल होकर गाड़ी में ही फंस गया । घायल दीपू गाड़ी के केविन में फंस गया । दीपू को केबिन से बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र चौपारण लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा हैं ।