ऐप पर पढ़ें

अब तक नहीं मिला लापता पीयूष कुमार का सुराग-चौपारण

WhatsApp Group Join Now
लापता पियूष कुमार यादव
फोटो:लापता पियूष कुमार यादव

चौपारण: चौपारण प्रखंड के ग्राम बच्छई निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र पीयूष कुमार यादव 5 अक्टूबर को अपने दोस्तों के साथ बरही दुर्गा पूजा मेला देखने के लिए गया था तब से लेकर आज तक वह वापस अपने घर नहीं आया और न ही खोजबीन करने पर उसका कोई सुराग मिला। बहुत खोजबीन करने के बाद भी अब तक उसका कुछ भी पता नहीं मिल पाया है अब तक वह कहां है किस हालात में है यह चिंता का विषय है पीयूष के माता-पिता पथराई आंखों से आज भी अपने लाडले पीयूष का इंतजार कर रहे हैं। पीयूष के माता-पिता ने अपने हर रिश्तेदार के साथ-साथ हर संभावित जगह पर पीयूष को ढूंढने की काफी कोशिश की परंतु हर प्रयास उनका विफल रहा। अंत में निराश होकर बच्छई ग्राम निवासी सुरेंद्र यादव ने अपने बेटे के खो जाने की सूचना देते हुए चौपारण थाना में आवेदन दिया है और थाना प्रभारी से मदद की गुहार लगाई है साथी ही आम जनता से उन्होंने अपील किया है कि मेरे बेटे को ढूंढने में आप सब मेरी मदद करें सुरेंद्र यादव ने कहा कि मेरा बेटा साफ-साफ बोल नहीं पाता है किसी भी सज्जन को अगर उसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिले तो कृपया कर मोबाइल संख्या 8789399468, 8809655402 पर सूचना दें। पीयूष के पिता ने पीयूष के संदर्भ में सूचना देने वाले को 10000 रुपैया इनाम देने की भी बात कही है। घर पर पीयूष के परिजन हताश और निराश हो चले हैं पीयूष की मां का रो रो कर बुरा हाल है।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे...

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment