ऐप पर पढ़ें

जीजा के वश में साली, पत्नी से परेशान पति ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

WhatsApp Group Join Now
चौपारण : हजारीबाग जिला चौपारण प्रखण्ड सिंघरावां पंचायत के हजारीधमना निवासी "राकेश कुमार राणा" ने हजारीबाग एसपी "मनोज रत्न चौथे" को पत्र लिखकर अपने ही पत्नी एवं सादू से सुरक्षा की लगाया गुहार। एसपी मनोज रत्न चौथे  को लिखे पत्र में राकेश राणा ने बताया कि हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार मेरी शादी कुर्जुन निवासी राजेन्द्र राणा की पुत्री पूजा कुमारी के साथ हुआ था। शादी के चार दिन बाद ही मेरी पत्नी मुझे एवं मेरा घर परिवार को छोड़ कर बरही नजदीकी अपने जीजा सुधीर राणा के साथ चली गई। जो आज तक वापस लौटकर मेरा घर नही आई हैं। राकेश राणा ने अपनी पत्नी का उसके जीजा के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी आज भी सुधीर राणा के साथ बरही में रहती हैं। राकेश ने कहा कि बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया रोड बरही निवासी सुधीर राणा, पिता गुगली राणा मेरे मोबाईल नम्बर "7482066456" पर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। सुधीर राणा कहता है कि तुम जो अपनी पत्नी पूजा कुमारी के विरुद्ध केश किया हैं, उसे उठा लो, अन्यथा तुम्हें जान से मार कर फेंक देंगे। राकेश राणा ने अपनी पत्नी के विरुद्ध में कुटुंब न्यायालय हजारीबाग में दफा 09 हिन्दू मैरेज एक्ट के अन्तरर्गत मामला दर्ज कराया हैं। न्याय की गुहार को लेकर मैं कभी एसपी, डीएसपी, चौपारण थाना प्रभारी के पास जा रहा हूँ जिस कारण सुधीर राणा मुझे धमकी देते रहता हैं।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment