चतरा/हजारीबाग। लंबे समय से इलाके में दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव आखिरकार पुलिस की कार्रवाई का शिकार हो गया। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा-जबड़ा मार्ग पर हुई।
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम यादव किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो यादव ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिससे वह घायल हो गया। उसे चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले कुख्यात अपराधी उत्तम यादव ने हजारीबाग और चतरा के कोयला कारोबारियों समेत कई व्यवसायियों को खुलेआम धमकाया था। उसने वीडियो जारी कर और धमकी भरे कॉल करके स्पष्ट किया था कि यदि व्यवसायी उसके द्वारा मांगी गई रंगदारी नहीं देंगे, तो वह उनके व्यापार को बंद करवा देगा और उन्हें जान से मारने तक के खतरे में डाल देगा।
सूत्रों का कहना है कि उत्तम यादव पिछले एक साल से चतरा, हजारीबाग और आसपास के जिलों में लगातार अपराधों को अंजाम दे रहा था। वह पुलिस को कई बार चकमा दे चुका था और उसके खिलाफ दर्ज मामले गंभीर थे।
इसे भी पढ़ें: प्रेमिका का खौफनाक रूप : प्यार से बुलाया, फिर चाकू से वार!
मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी है और जांच जारी है। मौके से एक अपाची बाइक बरामद हुई है, जो अपराधी की बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश गया है कि कानून के खिलाफ कोई भी कदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।