चौपारण। प्रखण्ड क्षेत्र के जीटी रोड स्थित महुदी के पास गुरुवार को ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलते ही बरही इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद और चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चालक के फंसे होने के कारण थाना प्रभारी ने गैस कटर मंगवाया। काफी मशक्कत के बाद वाहन का हिस्सा काटकर चालक को बाहर निकाला गया। घायल चालक की पहचान मोहम्मद खान (35 वर्ष), ग्राम तहसील रणवीर नौगांव, जिला अलवर (राजस्थान) निवासी के रूप में हुई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। प्रशासन ने सड़क को वनवे कर यातायात बहाल कराया। हालांकि, छोटे वाहन चालक जबरन वनवे से निकलने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी खुद सड़क पर उतरकर वाहनों का संचालन कराते रहे। गौरतलब है कि जीटी रोड पर सिक्स लेन निर्माण कार्य जारी है। इसके कारण पिपरा व महुदी के पास वनवे पहले से ही है। इसी वजह से इस क्षेत्र में आए दिन हादसे होते रहते हैं। इससे पहले भी यहां कई घटनाओं में चालक अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: सड़कें नहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, सर्पदंश से एक युवक की दर्दनाक मौत